बदायूं, मई 9 -- परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा गुरुवार को एआरटीओ कार्यालय में जिले के विभिन्न थानों में निरूद्ध 54 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया करायी गयी। नीलामी में 26 पंजीकृत बोलीदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। नीलामी में कुल आठ थानों में निरुद्ध बिसौली के 15, वजीरगंज के 12, सिविल लाइंस के नौ, उझानी के छह, जरीफनगर के दो, बिनावर के एक, मुजरिया के दो एवं दातागंज के एक, कुल 48 वाहनों को नीलाम किया गया। 48 वाहनों की नीलामी का अनुमोदन मुख्यालय से प्राप्त होने के बोलीदाताओं के सुपर्दगी दी जाएगी। अग्रिम नीलामी के लिए नोटिस की कार्रवाई की जा रही है। नीलीमी समिति के अध्यक्ष संजय सिंह उप परिवहन परिवहन आयुक्त(परिक्षेत्र) बरेली जोन बरेली, नीलामी सदस्य दिनेश कुमार एआरटीओ(प्रवर्तन), बरेली, सदस्य अंबरीश कुमार एआरटीओ(प्रवर्तन) बदायूं, कार्या...