लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- एआरटीओ कार्यालय सभागार में वाहनों की नीलामी बोली लगाकर की गई। एआरटीओ शांतिभूषण पाण्डेय ने बताया कि नीलामी में कुल 55 बोलीदाताओं ने भाग लिया। 21 वाहनों को नीलाम किया गया। इससे बीस लाख सत्तान्वे हजार रुपये का राजस्व मिला। इसकी 20 प्रतिशत अग्रिम धनराशि 4,19,400 रुपए राजकीय कोष में जमा करा दी गई। नीलामी के दौरान उपपरिवहन आयुक्त राधेश्याम, यात्री व मालकर अधिकारी कौशलेन्द्र यादव, संजय कुमार सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक के अलावा कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...