प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आरटीओ कार्यालय में तैनात रहे आरआई रंजीत सिंह का गैर जनपद तबादला होने से कॉमर्शियल वाहनों के फिटनेस और नियमित ड्राइविंग लाइसेंस का काम ठप पड़ गया है। बुधवार को फिटनेस कराने पहुंचे कॉमर्शियल वाहन स्वामियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा करने लगे, इसके बाद एआरटीओ ने कमान संभाली और बारी-बारी से वाहनों का निरीक्षण कर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया। एआरटीओ कार्यालय में तैनात रहे आरआई रंजीत सिंह ड्राइविंग लाइसेंस और कॉमर्शियल वाहनों के फिटनेस का काम देखते थे। शासन ने उनका तबादला आंबेडकरनगर जिले में कर दिया। मंगलवार को एआरटीओ प्रशासन बीके सिंह ने उन्हें आंबेडकरनगर जिले के लिए रिलीव कर दिया। नतीजा नियमित ड्राइविंग और कॉमर्शियल वाहनों के फिटनेस का काम दो दिन से ठप हो गया है। दर्जनों वाहन स्वामी मंगल...