बुलंदशहर, अगस्त 28 -- बुलंदशहर। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिलाध्यक्ष सुशील प्रधान के नेतृत्व में बुधवार को एआरटीओ कार्यालय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, आरसी आदि कार्यों के नाम अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है। बिना रिश्वत के कोई काम नहीं किया जाता है। इस दौरान एआरटीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और प्रेमराज भाटी ने बताया कि कार्यालय में बिना एजेंट (दलाल) के कोई भी कार्य कराना संभव नहीं है। अधिकारियों का आम लोगों के प्रति व्यवहार भी ठीक नहीं है। लाइसेंस, फिटनेस, आरसी आदि कार्यों को करने की एवज में रिश्वत की मांग की जाती है। संगठन के नगर अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने बताया कि पहासू में स्थित ड...