प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज, संवाददाता। बेखौफ चोरों ने धूमनगंज इलाके में हाईकोर्ट की सहायक समीक्षा अधिकारी(एआरओ) के घर सहित दो घरों से चोर नकदी व आभूषण सहित बीस लाख से अधिक की संपत्ति ले गए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। साकेत नगर निवासी विजयलक्ष्मी हाईकोर्ट में सहायक समीक्षा अधिकारी हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया है कि रक्षाबंधन पर वह आठ अगस्त को अपने पैतृक निवास कानपुर गई थीं। इस दौरान नौ अगस्त को चोरों ने उनके घर का चैनल और कमरों का ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोर लगभग 80 ग्राम सोना, 240 ग्राम चांदी, 80 हजार रुपये नकद और महत्वपूर्ण कागजात ले गए हैं। चोरी की दूसरी वारदात देवप्रयागम झलवा में हुई। चोरों ने सात अगस्त की रात मीना शुक्ला के घर चोरी की। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक चोर सोने के कंगन, सोने की चेन, स...