बोकारो, नवम्बर 5 -- बोकारो। एआरएस पब्लिक स्कूल में केन्द्रीय सतर्कता आयोग की सौजन्य से विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी पर आधारित था। इनका मुख्य उदेदष्य छात्रों, कर्मचारियों व समुदाय के बीच ईमानदारी पारदर्शिता और भ्रष्टाचार-विरोधी मूल्य को बढावा देना है। इसके मुख्य वक्ता बोकारो पावर सप्लाई कम्पनी लिमिटेड में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत अखिलेश बम्ब थे। जिन्होने लाइफ स्किल्स एवं विजिलेंस पर सम्बोधित करते हुए अपने अधिकारों की जानकारी रखना व स्वयं,समाज और देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस नैतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय के लगभग 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सभी प्रतिभागियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।...