गौरीगंज, अगस्त 11 -- अमेठी। एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि रविवार को अमेठी डिपो की बस शाहगंज से दोपहर बाद अमेठी के लिए आ रही थी। इसी बस से पयागीपुर निवासी ओम नारायण की पत्नी शालिनी गुप्ता अपने भाई को राखी बांधकर आ रही थी। वह सुल्तानपुर पहुंचते ही भूलवश अपना बैग छोड़कर बस से उतर गईं। एक घंटे बाद वह घर पहुंची तो उन्हें बैग का ध्यान आया। उनके परिजनों ने एआरएम से मामले की जानकारी दिया। जिसके बाद देर रात बस को बाईपास पर रोक कर उन्होंने बस में मौजूद बैग को कब्जे में लिया और परिजनों को बैग मिलने की जानकारी दी। देर रात परिजन डिपो पर पहुंचे। जहां एआरएम ने परिजनों को बैग सौंपा। कर्मचारियों के अनुसार बैग में करीब पांच हजार की नगदी व दो लाख के आभूषण थे। बैग सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने एआरएम का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...