किशनगंज, अक्टूबर 10 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जाएगा। कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार एआई से बनी या भ्रामक सामग्री का प्रयोग प्रचार के लिए न करे। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी टीम तैनात की गई है जो लगातार निगरानी कर रही है। चुनाव की निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं होगा," यह कहना है किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज का। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं, डीप फेक और डिजिटल रूप से संवर्धित सामग्री पर रोक के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। डीएम ने यह भी साफ किया कि किसी भी प्रकार की गुमराह करने वाली जानकारी या किसी नेता के निजी जीवन को निशाना बनाने वाली पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव आयोग का निर्देश- मॉनिटरिंग के लिए ...