प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जनरल टिकट में फर्जीवाड़े के नए तरीके सामने आने के बाद रेलवे सतर्क हो गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से टिकट बनाए जाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने टिकट चेकिंग स्टाफ को अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक युवक ने जैमिनी एआई टूल की मदद से जनरल टिकट बना लिया था। जयपुर में टिकट चेकिंग के दौरान यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। जांच में सामने आया कि अनारक्षित टिकट सिस्टम (यूटीएस) में एक साथ अधिकतम चार यात्रियों का जनरल टिकट ही बन सकता है, जबकि युवक ने सात यात्रियों का टिकट तैयार कर लिया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया एक यूटीएस का...