आगरा, अप्रैल 16 -- -आरबीएस मैनेजमेंट कैंपस में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। राजा बलवंत सिंह मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता: व्यवसाय प्रबंधन में एक नया दृष्टिकोण परिवर्तन विषय पर कार्यशाला बुधवार को आयोजित की गयी। शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो. एएन सिंह, रिसोर्स पर्सन प्रो. अभिषेक सिंह, रिसोर्स पर्सन लतिका मित्तल, डॉ. राजीव रतन, वीके सिंह ने किया। निदेशक प्रो. एएन सिंह ने कहा कि आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस द्वारा व्यवसाय प्रबंधन में नया बदलाव आया है जो पारम्परिक तरीकों से हटकर एक आधुनिक व तकनीक आधारित है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस न केवल व्यवसाय प्रक्रियाओं को स्वचालित करता है बल्कि निर्णय लेने, रणनीति बनाने व कार्यकुशलता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बिरला इंस्ट...