देहरादून, अक्टूबर 31 -- दून विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी विद्यालय में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय "कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और कोडिंग हैकाथॉन" का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 30 और 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका उद्घाटन उत्तराखंड सरकार के तकनीकी एवं उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा और विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय स्तर, क्षेत्रीय स्तर और राज्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में तकनीकी रचनात्मकता, नवाचार और समस्या समाधान की क्षमता को बढ़ावा देना है, ताकि वे आधुनिक तकनीक के माध्यम से समाज की वास्तविक चुनौतियों का समाधान खोज सकें।विश्वविद्यालय स्तर पर कुल 56 विद्यार्थी, जो 14 टीमों में विभाजित हैं, अपने अभिनव विचारों और कोडि...