लखनऊ, नवम्बर 30 -- श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय आधुनिक तकनीक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई। बीसीए विभाग की ओर से हुई कार्यशाला में छात्र छात्राओं को नवीन और तत्सामयिक तकनीकी साधनों के अनुप्रयोग और उनकी उपलब्धता के विषय में परिचित कराया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो केके शुक्ला ने किया। प्रथम सत्र में पाइथन डाटा साइंस विद जेनरेटिव एआई विषय पर विशेषज्ञो ने जानकादी दी। आईटी विशेषज्ञ डॉ स्वास्ति अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को पाइथन डाटा साइंस की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एआई के सहयोग से डाटा साइंस मे बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने छात्र छात्राओं को पायथन सॉफ्टवेयर के व्यावहारिक पक्षों से अवगत कराया। दूसरे सत्र में विजय झिंगरन ने छात्र छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी और एआई के विषय में वीस्टार से बताते हुऎ कहा की साइबर सिक्योरिटी ...