मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर महाविद्यालय के बीसीए विभाग, प्लेसमेंट सेल, आंतरिक आश्वासन गुणवत्ता प्रकोष्ठ तथा विकास प्रबंधन संस्थान, पटना के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कॉलेज के किशोरी सिन्हा सभागार में स्मार्ट लर्निंग के लिए एआई विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. श्यामल किशोर ने की। विकास प्रबंधन संस्थान के समीर रेयाज ने बताया कि बेहतर तैयारी और समय के प्रबंधन से अपने लक्ष्य को सहजता से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बीसीए के छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। संस्थान के सहायक प्राध्यापक डॉ. संतोष आनंद ने लर्निंग में एआई की उपयोगिता पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि इंटरनेट और एआई का सकारात्मक प्रयोग करके अपने विषय की तैयारी को बेहतर किया जा सकता है। प्राचार्य ने कहा ...