नोएडा, जनवरी 23 -- ग्रेटर नोएडा। जीएलए विश्वविद्यालय में 24 और 25 जनवरी को पहले वैश्विक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। यह सम्मेलन भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित एआई इम्पैक्ट समिट का हिस्सा है। इसके बाद यह कार्यक्रम इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 में समापन करेगा, जिसका आयोजन 19 और 20 फरवरी को भारत मंडपम में होगा। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर दिवाकर भारद्वाज ने बताया कि टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के सहयोग व अग्रणी संस्थानों की भागीदारी से यह सम्मेलन नीतिगत और व्यावहारिक समाधानों को बढ़ावा देगा। इस वैश्विक शिखर सम्मेलन से जीएलए के छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से संवाद, नवीनतम एआई तकनीकों की समझ और उद्योग की वास्तव...