गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एसजीटी यूनिवर्सिटी की ओर से शनिवार को राष्ट्र निर्माण में समग्र नवाचार की भूमिका पर ग्लोबल समिट का समापन हुआ। इसमें विश्वभर के प्रतिष्ठित शोधकर्ता, नीति-निर्माता और उद्योग जगत के विशेषज्ञ शामिल हुए। आई-शाइन 2025 एआई का उद्देश्य शिक्षा, उद्योग और सरकार के बीच समन्वय को बढ़ावा देना था। ताकि एआई आधारित समाधान स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, प्रशासन और शहरी विकास जैसे क्षेत्रों में राष्ट्रीय और वैश्विक चुनौतियों का उत्तर बन सकें। सतत विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग: 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना थीम के तहत सम्मेलन में भारत की दीर्घकालिक विकास यात्रा को एआई नवाचार से जोड़ने पर बल दिया गया। पहले दिन सम्मेलन का शुभारंभ एसजीटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हेमंत वर्मा के स्वागत भाषण से ...