प्रयागराज, अगस्त 12 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मौसम के पूर्वानुमान की सटीकता बढ़ाने के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और मशीन लर्निंग पर आधारित एक नया मॉडल विकसित किया है। यह मॉडल सात से दस दिन पहले ही स्पष्ट और भरोसेमंद अपडेट देने में सक्षम होगा। विश्वविद्यालय के के. बैनर्जी सेंटर ऑफ एटमॉस्फियरिक एंड ओशन स्टडीज के वैज्ञानिकों ने इस शोध में 'पंगु-वेदर और 'ग्राफकास्ट जैसे आधुनिक मौसम मॉडल का उपयोग कर उन्हें भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप ढाला है। इससे बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं का पहले ही पता लगाया जा सकेगा, जिससे जनहानि और नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। प्रोजेक्ट के पीआई प्रो.सुनीत द्विवेदी ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के प्रोजेक्ट के तहत केंद्र मे...