बोकारो, जून 29 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यार्थियों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/एआई विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में समसामयिक तकनीकी विषयों को लेकर जागरूकता बढ़ाना और उनके विचारों को अभिव्यक्त करना था। प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया, जिनमें से दो टीमें एआई के पक्ष में और दो टीमें विपक्ष में थी। विषय की गंभीरता को समझते हुए अपनी बातों को तर्कों एवं तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित शिक्षक विद्यार्थी अत्यंत प्रभावित हुए। निर्णायक मंडली में प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, वरिष्ठ आचार्य कामेश्वर राम महतो एवं वरिष्ठ आचार्या बरखा त्रिवेदी शामिल थीं। उन्होंने प्रतिभागियों के भाषण कौशल, विषय की समझ और प्रस्तुति शैली के आधार पर विजेता टीम का चय...