वाराणसी, अप्रैल 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग में एआई युग में कॅरियर की सफलता पर आधारित व्याख्यान आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय काउंसलर, मेंटर और पब्लिक स्पीकर अनुपम रघुवंशी ने विद्यार्थियों को नवाचार एवं सृजनात्मकता से भविष्य में उत्पन्न होने वाले रोजगार के अवसरों के बारे में बताया। एआई के जरिए बदलती दुनिया में युवाओं को कॅरियर चयन और इसमें सफलता के संबंध में उन्होंने कहा कि 21वीं शताब्दी नवाचार अर्थव्यवस्था और रोबोटिक्स की है। विद्यार्थियों को एआई तकनीकों से परिचित होने की सलाह दी, जिससे वह अपने अनुरूप रोजगार के अवसर को सृजित कर सकें। स्वागत करते हुए संकायाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल ने कार्यक्रम की उपयोगिता बताई। व्याख्यान में प्रो. अशोक कुमार मिश्र, प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल और डॉ. धनंजय विश्वकर्म...