नई दिल्ली, जुलाई 18 -- एआई पकड़ रहा गलत आयकर रिटर्न भरने वाले या एआई के शिकंजे में झूठे दावे करने वाले आयकर रिटर्न शोल्डर::रिटर्न भरते वक्त आयकर बचाने के चक्कर में न करें गलत दावे, अब तक बड़ी संख्या में ऐसे मामले पकड़े गए 10 लाख से ज्यादा फर्जी दावे एआई ने पिछले वर्ष पकड़े 40 हजार मामलों में नोटिस बीते चार महीने में जारी 1045 करोड़ रुपये के फर्जी दावे वापस लिए गए नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अगर आप आयकर रिटर्न दाखिल करने जा रहे हैं तो आय से जुड़े स्त्रोतों के साथ साथ छूट के दावों का ठीक से उल्लेख करें। ध्यान रहे, नियमों के खिलाफ जाकर आयकर बचाने के चक्कर में किए गए गलत दावे परेशानी खड़ी कर सकते हैं। मालूम रहे कि रिटर्न के समय किए गए दावों का मिलान करने के लिए आयकर विभाग एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (एआई) का इस्तेमाल कर रहा है, जिसकी मदद स...