मेरठ, जुलाई 2 -- दीवान पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए एआई के प्रयोग व कार्य विषय को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर व रिसोर्स पर्सन अभिनव पाठक ने छात्रों व शिक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरभि सरोहा भी कार्यक्रम में शामिल रहीं। अभिनव पाठक ने बताया कि एआई भले ही कितना भी उन्नत हो, लेकिन इससे प्राप्त जानकारी, सूचना, विषय सामग्री आदि मनुष्य प्रदत्त हैं। इसलिए यह मानव का स्थान नहीं ले सकता है और न ही यह मानव जाति के लिए खतरा सिद्ध हो सकता है। एआई का प्रयोग करें, लेकिन स्वयं के ज्ञान पर कमजोर साबित नहीं हों। दोनों का तालेमल जरूरी है। इस अवसर पर निदेशक एचएम राउत व प्रधानाचार्य एके दुबे ने सभी का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्ता...