लखनऊ, जुलाई 26 -- आर्टिफिशियल इंटलीजेंस (एआई) के ग्रोक प्लेटफार्म पर एक जवाब को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर छिड़ी जंग ने रेलवे अफसरों को परेशानी में डाल दिया है। ग्रोक के दिए गए जवाब के बाद उत्तर रेलवे के डीआरएम के एक्स हैंडल से लगातार सफाई दी जा रही है। एक एक्स यूजर ने एआई ग्रोक पर पूछा था कि देश में ऐसे कितने रेलवे स्टेशन हैं, जहां व्हील चेयर के पैसे देने पड़ते हैं। एआई ने जवाब दिया कि चारबाग में यूजर शुल्क 50 रुपये है और सिक्योरिटी मनी 500 रुपये जमा करनी पड़ती है। इसके बाद सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा हो गया। ग्रोक के जवाब को सही मान कर एक्स यूजर रेल मंत्रालय और रेल सेवा को टैग कर लगातार कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में डीआरएम की ओर से प्रत्येक कमेंट पर सफाई दी जा रही है कि व्हील चेयर के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। संतोष भारतवंशी नामक यूजर ने...