नई दिल्ली, फरवरी 2 -- कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नए एप डीपसीक का भारत में सर्वाधिक डाउनलोड होना कतई नहीं चौंकाता। वैसे तो पूरी दुनिया में डीपसीक संबंधी मोबाइल एप को डाउनलोड किया जा रहा है, लेकिन भारत में सर्वाधिक लगभग 16 प्रतिशत डाउनलोड हो चुके हैं। भारत में अत्यधिक डाउनलोड स्वाभाविक भी है, क्योंकि भारत आबादी के हिसाब से दुनिया में सबसे अग्रणी है। यहां संख्या के लिहाज से शिक्षित लोगों की संख्या भी चीन के बाद सबसे ज्यादा है। युवा बहुल भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रति जिज्ञासा भी बहुत ज्यादा है, लोग नई-नई तकनीक को आजमाने या अपनाने में आगे रहते हैं। ऐसे में, डीपसीक का भारत में सर्वाधिक डाउनलोड होना स्वाभाविक है। चीनी एआई चैटबॉट डीपसीक विशेष कौतूहल का विषय बना हुआ है, तो इसका सबसे बड़ा कारण इसकी तीव्र गति है। पहले से जो एआई एप उपलब्ध हैं, उनस...