मेरठ, अक्टूबर 16 -- नई शिक्षा नीति को समझना मुश्किल नहीं है। एनईपी पर विश्वास रखना चाहिए। एनईपी का लक्ष्य यह है कि जिसकी जरुरत भविष्य में है, उस पर काम करना है और उसके लिए तैयार होना है। यह विचार दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ कैंट के नए प्रधानाचार्य बने वेद कुमार मिश्रा ने बुधवार को स्कूल में पदभार संभालते हुए रखे। दोपहर को प्रेसवार्ता हुई, जिसमें उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान समय से बच्चों को जोड़कर चलना है। शिक्षा के साथ स्किल एजुकेशन पर भी फोकस करना है। कहा शिक्षा जगत में उनका अभी तक 25 वर्षों का अनुभव रहा है। उन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय से गणित में स्नातक व परास्नातक तथा बी.एड. तमिलनाडु से किया है। उन्होंने किंग्स कॉलेज लंदन, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और डीकिन बिजनेस स्कूल जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से कई नेतृत्व व प्रबंध...