रामपुर, सितम्बर 24 -- निदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश अजीज अहमद के द्वारा मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक चमरौआ का निरीक्षण छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा मशीन लर्निंग जैसे नवीन विषयों पर अध्ययन करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया। निदेशक ने ग्राम नौगांव में निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक चमरौआ भवनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित नोडल अधिकारी एवं निर्माण इकाई के अभियंता को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश भी दिए गए। इसके बाद निदेशक ने संस्था के विभागाध्यक्ष यांत्रिक अभियंत्रण डॉ. अश्विनी कुमार को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए द्वारा 19 सितंबर को प्रकाशित विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत उत्कृष्ट शोधकर्ताओं की सूची में शामिल किए जाने पर बधाई दी। डॉ अश्वनी कुमार वेस्ट टू एनर्जी, ...