आगरा, सितम्बर 24 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल कॉफ्रेंस का आयोजन होगा। गुरुवार से कॉफ्रेंस का आयोजन आईईटी खंदारी में होगा। तीन दिवसीय आयोजन फ्यूचर ऑफ कम्प्यूटर साइंस विद आएआई : थ्योरी, प्रैक्टिस, एंड इंपेक्ट विषय पर किया जाएगा। कॉफ्रेंस का आयोजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। निदेशक प्रो. मनु प्रताप सिंह ने बताया कि कॉफ्रेंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के साथ-साथ डेटा साइंस, बिग डेटा एवं इंटेलिजेंट एनालिटिक्स, कंप्यूटर विज़न, रोबोटिक्स एवं इंटेलिजेंट ऑटोमेशन, साइबर सुरक्षा, ब्लॉकचेन एवं सिक्योर सिस्टम्स और आईओटी-एज कंप्यूटिंग एवं स्मार्ट सिस्टम्स पर बात होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...