रिषिकेष, नवम्बर 28 -- एसआरएचयू स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से शुक्रवार को एआई और कार्य का भविष्य विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में नौकरियों के बदलते स्वरूप, नए कौशल, सामाजिक ढांचे पर होने वाले प्रभाव आदि को लेकर चर्चा की। एसआरएचयू के बीसी रॉय सभागार में संगोष्ठी में स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ. प्रमोद कुमार ने तेजी से विकसित हो रहे एआई-एकीकृत कार्यबल के लिए छात्रों को तैयार करने के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान आायोजित सत्र में एशिया स्कूल ऑफ बिजनेस मलेशिया के डॉ. डेविड असिरवथम ने जेनएआई ग्लोबल डिसरप्शन विषय पर बात की और बताया कि कैसे जेनरेटिव एआई मानव बुद्धि से परे की दुनिया बना रहा है। उन्होंने एआई के संभावित प्रभावों के साथ-साथ इसके सही और नैतिक उपयोग...