दरभंगा, मई 8 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में बुधवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में भ्रम : कारण और परिणाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रो. अजय नाथ झा ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. संतोष कुमार ने पीपीटी के माध्यम से एआई में भ्रम के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रणालियां कभी-कभी तथ्यहीन या ग़लत जानकारी भी उत्पन्न कर सकती हैं। यह समस्या विभिन्न कारणों से उत्पन्न होती है। सीमित डेटा प्रशिक्षण, पूर्वाग्रहपूर्ण मॉडलिंग या जटिल उपयोगकर्ता इनपुट आदि इनमें प्रमुख हैं। इसके अलावा उन्होंने इसके सामाजिक, शैक्षणिक और तकनीकी परिणामों पर भी विस्तार से चर्चा की। डॉ. कुमार ने छात्रों को ...