कटिहार, दिसम्बर 20 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर स्थानीय एक होटल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीमांचल क्षेत्र के कटिहार, पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज जिले से लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं दुर्गा जत्था की किशोरी मुख्य रूप से शामिल रही। कार्यशाला में जिप अध्यक्ष रश्मि सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी रविशंकर तिवारी, शिक्षा विभाग के डीपीओ रवि रंजन, बाल अधिकार विशेषज्ञ सुनील, डालसा के कमलेश मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यशाला का आयोजन भूमिका विहार ने स्वंयसेवी संस्था अभिलाषा परिवार के सहयोग से किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी, बदलते स्वरूप में हो रही डिजिटल माध्यमों से तस्करी, एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के दुरुपयोग, तथा इसके बच्चों ए...