रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, संवाददाता। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करते हुए ऊर्जा लागत घटाने पर सेल पहल करेगा। इस्‍पात मंत्रालय भी एआई के उपयोग पर जोर दे रहा है। यह जानकारी सेल के कार्यपालक निदेशक (ईडी) श्रवण कुमार वर्मा ने शुक्रवार को दी। वह सेल के इस्‍पात भवन में एआई वर्कशॉप के कर्टेन रेजर इवेंट में बोल रहे थे। उन्होंने शनिवार को होने वाली एक दिनी तकनीकी संगोष्ठी की जानकारी दी। स्टील इंडस्ट्री में एआई के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज सॉफ्ट सेक्टर ने अपने प्रचालन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नीक को अच्छी तरह से अपना लिया है। स्टील जैसे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को अभी भी इस टेक्नोलॉजी का पूरा फायदा मिलना बाकी है। रॉ मटेरियल ट्रांसपोर्टेशन और ऑप्टिमाइजेशन के साथ निकल-क्रोमियम एलॉयइंग प्रोसेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजें...