हल्द्वानी, जनवरी 19 -- भीमताल। ग्राफिक एरा परिसर में सोमवार को स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम पर पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। मुख्य अतिथि कुमाऊं विवि के कंप्यूटर साइंस विभाग के डॉ. सुनील कुमार अरोड़ा और परिसर निदेशक प्रो. अनिल कुमार नायर ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्रो. अनिल ने कहा कि तकनीकी विकास के बावजूद शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षण प्रक्रिया को सहयोग दे सकता है। डॉ. अरोड़ा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फ्यूचर ऑफ एजूकेशन विषय पर जानकारी साझा की। वहीं शिक्षकों को शिक्षण और शोध में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं को हटाने और व्यक्ति का शिक्षण दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...