वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग की तरफ से 'ड्रग डिस्कवरी एवं ट्रांसलेशनल हेल्थकेयर' पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। बायोइन्फॉर्मेटिक्स ऐंड ड्रग डिस्कवरी सोसायटी (बिड्स) और बायोकेमिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित सम्मेलन में देश के अग्रणी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों एवं उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया। बुधवार को सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन वक्ताओं ने कहा कि एआई आधारित ड्रग डिस्कवरी पर दुनिया में शोध जारी हैं। भविष्य में यह तकनीकी कारगर होगी। सम्मेलन में बिड्स अवॉर्ड लेक्चर सत्र में प्रो. एम. विजयन स्मृति व्याख्यान एम्स नई दिल्ली के प्रो. तेज पी. सिंह ने प्रस्तुत किया। आईआईआईटी दिल्ली के प्रो. जीपीएस राघव को बिड्स का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड...