गुड़गांव, फरवरी 24 -- गुरुग्राम। गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-55-56 के समीप एआईटी चौक पर गोलचक्कर की वजह से यातायात सिग्नल फेल हो गया है। यह खुलासा यातायात पुलिस की सर्वे रिपोर्ट में हुआ। यातायात पुलिस ने इस गोल चक्कर को हटाने की सिफारिश गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अधिकारियों से की है। यह मामला जिला सड़क सुरक्षा समिति की अगली बैठक में उठाया जाएगा। इसमें इस रोटरी को हटाने को लेकर फैसला लिया जाएगा। यातायात पुलिस ने एआईटी चौक (सेक्टर-53, 54, 55 और 56 चौक) पर यातायात जाम की स्थिति को देखते हुए यातायात सिग्नल लगाने का आग्रह किया था। यातायात सिग्नल लगने के बाद इस चौक पर यातायात जाम और बढ़ गया। यातायात पुलिस ने सर्वे में पाया कि इस गोल चक्कर पर वाहन धीमी गति से घूमते हैं, जिस कारण यातायात जाम लग जाता है। यदि गोल चक्कर को हटा दिया जाए...