कानपुर, अप्रैल 18 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डॉ. आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन (एआईटीडी) के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के 13 छात्र-छात्राओं को प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब मिली है। बेंगलुरु स्थित ज्यूबिलेंट फूड वर्क्स लि. के डिप्टी जनरल मैनेजर एचआर अमरदीप यादव, मनोज कुमार व अश्विनी जायसवाल ने 13 छात्रों का चयन किया है। इसमें आकांक्षा प्रिया, अंशुल, कौशल धर्मेश, खुशी यादव, कृति यादव, मोहम्मद अरमान, साक्षी पांडेय, शिवानी तिवारी, श्रुति गुप्ता, श्यामसुंदर पटेल, सोनिया यादव, विशाल जैसवार व वरीशा शामिल हैं। संस्थान की निदेशक प्रो. रचना अस्थाना, विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह राजपूत, डॉ. रोहित शर्मा और डॉ. पारुल जौहरी ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...