शामली, दिसम्बर 9 -- मेरठ की बिजीलेंस ने शामली कलक्ट्रेट परिसर में स्थित सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय में सहायक आयुक्त स्टांप(एआईजी स्टांप) और उनके स्टेनो को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त रकम भूमि के बैनामे के दौरान कम स्टांप शुल्क लगाने के नोटिस के निस्तारण को मांगी गई थी। टीम दोनों को पकड़कर आदर्श मंडी थाने ले आयी। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। टीम ने एआईजी स्टांप के बैग से चार पैकेटों में 63 हजार रुपये की अलग राशि भी बरामद की है। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव मुंडेट कला निवासी महेश कुमार पुत्र श्याम सिंह ने शिकायतकर्ता मुंडेट निवासी महेश की पत्नी संगीता व भाभी नीलम पत्नी मुकेश कुमार के नाम पर 15 जून 2024 में ऊन तहसील क्षेत्र में स्थित हथछोया गांव में 20 बीघा भूमि खरीदी थी। उक्त भूमि क...