पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पीलीभीत। एआईजीसी (आल इंडिया गार्ड काउंसिल) और नरमू के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन पर धरना दिया गया। एक दिवसीय धरना प्रद र्शन में बनारस और लखनऊ डिवीजन की तर्ज में पर मिल रही सुविधाओं को चालू कराने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया गया। नरमू के साथ मिल कर एआईजीसी ने लॉबी में रनिंग कर्मचारियों की 25 प्रतिशत वृद्धि करने की मांग को उठाया गया। साथ ही कहा गया कि गार्ड को ट्राली बैग दिया गया है। जबकि मांग है कि लाइन बाक्स चालू किया जाए। कहा गया कि यह सेवा लखनऊ और बनारस में संचालित हैं तो इज्जतनगर रेल मंडल में क्यों नहीं है। सोमवार को पीलीभीत लाबी में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताते हुए अपनी मांगों को पुरजोर ढंग से उठाया गया। इस दौरान समस्त ट्रेन मैनेजर्स एव लोको पायलट मौजूद रहे। पीलीभीत शाखा नरमू यूनियन की तरफ से शाखा मंत...