मैनपुरी, नवम्बर 21 -- मैनपुरी। शहर के अमन इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स वीक का अंतिम और निर्णायक दिन अत्यंत रोमांचक रहा। अंतिम दिन प्री-प्राइमरी के बच्चों ने जलेबी ईटिंग, टनल हर्डल रनिंग, म्यूजिकल चेयर और बीन बैग बैलेंस जैसे खेलों में भाग लिया। प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने 20 मीटर हर्डल रनिंग, 30 मीटर टनल रनिंग, लेमन स्पून बैलेंस रेस, 100 मीटर रेस और थ्री लैग्स रनिंग में अपनी प्रतिभा दिखाई। जूनियर छात्र-छात्राओं ने 200 मीटर रनिंग, लॉग जंप, हाई जंप और विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा लिया, वहीं सीनियर छात्र-छात्राओं ने शॉट पुट, 400 मीटर रिले, डिस्कस थ्रो और 1500 मीटर रेस में प्रतिस्पर्धा की। इसके अलावा, जूनियर छात्रों के बीच अलग-अलग वॉलीबॉल और क्रिकेट मैच तथा सीनियर छात्रों के बीच क्रिकेट और वॉलीबॉल मैच आयोजित किए गए। स्पोर्ट्स वीक ...