बेगुसराय, फरवरी 2 -- बीहट,निज संवाददात। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने बजट को छात्र व शिक्षा विरोधी करार दिया है। राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार समेत एआईएसएफ के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एक बार फिर ऐसा बजट पेश किया है जो छात्रों की आकांक्षाओं की पूरी तरह से अनदेखी करता है। पिछले बजट की तरह इस बार भी शिक्षा के लिए आवंटन में लगातार गिरावट देखने को मिली है। यह आरएसएस-बीजेपी की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को व्यवस्थित रूप से कमजोर किया जा रहा है। शिक्षा क्षेत्र के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए आवंटन में पिछले वर्षों की तुलना में भारी कटौती की गई है। छात्र हित की अनदेखी बजट में हुई है। उच्च शिक्षा के लिए इस बजट में Rs.50,077.95 करोड़ आवंटित किए गए हैं जो 2023-24 में वास्तविक ...