सुल्तानपुर, फरवरी 20 -- सुलतानपुर। अखिल भारतीय लोको चालक संगठन (एआईएलआरएसए) ने अपनी मांगों को लेकर 24 घंटे का उपवास शुरू किया है। यह उपवास शुक्रवार को रात 8 बजे तक चलेगा। रेलकर्मियों की प्रमुख मांगों में यात्रा भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी और 70 प्रतिशत किलोमीटर भत्ते को मुक्त करने की मांग भी की गई है। लोको चालकों के लिए आठ घंटे की सेवा अवधि का अधिकार भी मांगों में शामिल है। संगठन ने रेल संचालन में संसाधनों की कमी को दूर करने की मांग रखी है। रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 133(2) के तहत विश्राम अवधि बढ़ाने की मांग भी की गई है। कर्मचारियों ने एक चालक प्रणाली को समाप्त करने की मांग रखी है। शाखा अध्यक्ष अशोक कुमार और सचिव पीके शर्मा के अनुसार, निगरानी कैमरों से चालकों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। इसे समाप्त करने की मांग भी की गई है। कर्मचार...