गोंडा, अगस्त 19 -- खोरंहसा। फतेहपुर की घटना को लेकर एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष सैफ खान की अगुवाई में मंगलवार को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिलाध्यक्ष ने फतेहपुर की घटना को निन्दनीय बताया। समाज में नफरत फैलाने वाले लोगों पर सरकार को सख्त कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में भाई चारा व सौहार्द बिगड़ता है। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने कानून को हाथ में लेकर घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान डॉ. अरशद हुसैन, सफीक, नूरुद्दीन, जावेद अंसारी, जुनैद, बाबू इसराईल, नूर आलम, समीर, जहीर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...