सीतापुर, नवम्बर 23 -- सीतापुर। आगामी 2026 ज़िला पंचायत चुनाव और 2027 विधानसभा चुनाव को देखते हुए 146 विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा रहीमबाद में एआईएमआईएम की एक नुक्कड़ सभा एवं सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष नियाज़ हुसैन ने जनता से संवाद करते हुए पार्टी की नीतियों, देश में बढ़ते सामाजिक-आर्थिक मुद्दों और क्षेत्रीय समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। साथ ही संगठन के विस्तार को मज़बूती देने के लिए क्षेत्र के ज़िम्मेदार और सक्रिय लोगों को महत्वपूर्ण पद सौंपे गए। इस अवसर पर ज़िला मुख्य महासचिव अमरदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष नसीम मियां, जावेद हाशमी, शब्बू खान, मिश्रिख विधानसभा अध्यक्ष अमीक खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...