पाकुड़, जून 22 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल सोनाजोड़ी मे भर्ती इशाकपुर गांव की 36 वर्षीय गर्भवती महिला गोलबाणू बीबी को इलाज के दौरान खून की जरूरत पड़ी। इस दौरान उनके अभिभावक हजरत अली स्वं डोनर है। उन्होंने इंसानियत फाउंडेशन में कई बार रक्तदान कर चुके है आज उनकी परिवार के लिए संस्था के सचिव बानिज शेख से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शामसद अलाम से संपर्क किया। इस दौरान शामसद आलम रक्तदान के लिए तैयार हो गया। उन्होंने पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ओ पॉजिटिव रक्तदान ने रक्तदान किया। संस्था के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे पाकुड़ मे जरूरतमंद लोगों को कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर सूरज शेख, सचिव बानिज शेख, कर्मचारी पियूष दास, नविन कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...