प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज। बिहार चुनाव में एआईएमआईएम की सफलता पर प्रयागराज की महिलाओं ने खुशी मनाई। महिला अध्यक्ष तरन्नुम की अगुवाई में करेली क्षेत्र में महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर तरन्नुम, फरहीन, तबस्सुम, रुकैया, शबीना, गुड़िया, खुशनुमा, नाज़नीन, महजबी, गुलफ़ना, शाहीन, रुखसाना, हसरतुन, आलशिफा, अफसाना, मलिका आलम आरा, सना शाकिरा, मलिका हसीन आरा, गुड़िया बेगम, निशात आबिद, नसरीन बेगम, फराह आबिद सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...