गंगापार, जून 1 -- भारतगंज कस्बे के तमाम लोगों ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण कर पदाधिकारी भी बनाये गए। कुछ लोगों ने सपा को भी इस अवसर पर छोड़ने का एलान किया। एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष व विधान सभा अध्यक्ष मेजा के अगुवाई में एआईएमआईएम पार्टी की तमाम लोगों ने रविवार को सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में नवनियुक्त पधाधिकारी असफाक अहमद को विधान सभा उपाध्यक्ष मेजा के पद पर मनोनीत किया गया। मोहम्मद सलीम उर्फ सुग्गन को नगर अध्यक्ष भारतगंज के पद पर मनोनीत किया गया। मुस्ताक अहमद को नगर उपाध्यक्ष भारतगंज और अनवर रजा को नगर सचिव भारतगंज के पद पर नियुक्त किया गया। अन्य मौजूद तमाम लोगों ने भी एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण किया, जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित सरफुद्दीन जोद्धा, जिला महासचिव, तौफीक कुरैशी जिला उपाध्यक्ष यमुनापार, मोहम्मद शाहिद विधान स...