गंगापार, जुलाई 13 -- मांडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हंडिया के नकटी हबीब नगर गांव में एआईएमआईएम मजलिस का सदस्यता अभियान चलाया गया। बैठक व सदस्यता अभियान में कई नए पदाधिकारी बनाये गये। सदस्यता अभियान में जमील अहमद ग्राम अध्यक्ष हंडिया की अगुवाई में मजलिस की सदस्यता ग्रहण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मुजीबुर्रहमान प्रदेश सचिव, शौकत अली जिला अध्यक्ष प्रयागराज यमुनापार, तौफीक कुरैशी जिला उपाध्यक्ष यमुनापार, सरफुद्दीन जोद्दा जिला महासचिव यमुनापार , कलीमुन रहमान विधानसभा सचिव मेजा विधानसभा, सलीम सुग्गन नगर अध्यक्ष भारतगंज, अनवर रजा नगर सचिव भारतगंज, मुस्ताक अली नगर उपाध्यक्ष भारतगंज पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...