गोरखपुर, मई 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। ओवैसी की पार्टी ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का तिवारीपुर स्थित एक मैरेज हाउस में बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिला एवं महानगर के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुहम्मद अहमदुल्लाह ने की। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य मुन्ना अंसारी एवं विशेष अतिथि महानगर अध्यक्ष मुहम्मद कैस अंसारी मौजूद रहे। सम्मेलन में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने और 14 जून को लखनऊ के गांधी भवन में पहला राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सैफ ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष वजीउल्लाह अंसारी, स...