नोएडा, जून 26 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी (डीएलएमसी) की बैठक हुई। इसमें डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी और एआईएफ एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) योजना का लाभ देने पर जोर दिया गया। इस दौरान जिला प्रबंधक नाबार्ड ने एआईएफ योजना से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया। यह योजना अगस्त 2020 में शुरू हुई थी। इसके तहत दो करोड़ तक ऋण पर तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान और ऋण गारंटी की सहायता प्रदान की जाती है। डीएम ने योजना के प्रचार प्रसार पर जोर दिया। इस योजना के लाभार्थी किसान, पैक्स विपणन सहकारी समिति, एफपीओ, कृषि उद्यमी, स्टार्ट-अप, स्वयं सहायता समूह आदि हैं। आवेदक लाभ पाने के लिए https://www.agriinfra.dac.gov.inऑनलाईन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...