जमशेदपुर, जनवरी 31 -- जमशेदपुर एफसी अंडर-18 का एआईएफएफ एलीट लीग का अहम मुकाबला आज 31 जनवरी को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। इस मैच में जमशेदपुर एफसी का सामना टेबल-टॉपर्स इंटर काशी से होगा। मुकाबला सुबह 9 बजे शुरू होगा। अब तक प्रतियोगिता में दोनों टीमें अजेय रही हैं, जिससे यह मुकाबला अंक तालिका में शीर्ष स्थान की दौड़ में निर्णायक साबित हो सकता है। इंटर काशी नौ मैचों में 19 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि जमशेदपुर एफसी सात मैचों में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। खास बात यह है कि जमशेदपुर एफसी के अभी दो मैच शेष हैं, जिससे टीम के पास बढ़त बनाने का मौका बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...