लखनऊ, नवम्बर 4 -- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल तथा प्रबन्धन विभाग की ओर से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान हुआ। इसका मार्गदर्शन निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल ने किया। मुख्य वक्ता बोहितेश मिश्रा ने छात्रों को एआई, मशीन लर्निंग और अन्य तकनीकों के माध्यम से नवाचार, रचनात्मकता और समस्या-समाधान के लिए प्रेरित किया। बोहितेश भारतीय रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम (कॉन्सर्ट) के विकास टीम का हिस्सा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. शिल्पी जौहरी, डॉ. राजी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...