नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने गुरुवार को गूगल क्लाउड के साथ एक लंबे समय का समझौता किया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, आंकड़ा विश्लेषण और डिजिटल ज्ञान जैसे उन्नत कौशल सिखाना है। डीयू ने कहा कि यह पहल नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप होगी और एआई,शोध व नवाचार के लिए उच्च शिक्षा में नई दिशा देगी। समझौते पर हस्ताक्षर के मौके पर डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणी ने कहा कि देश के नंबर एक विश्वविद्यालय के रूप में डीयू और गूगल दोनों को इस सहयोग से लाभ होगा। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि बदलते समय में तकनीकी ज्ञान बेहद जरूरी है और यह कार्यक्रम छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करेगा। इस योजना में विद्यार्थियों को उद्योग से जुड़े पाठ...