गुमला, नवम्बर 29 -- गुमला। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट और झारखंड नवनिर्माण दल की गुमला और हरदगा जिला इकाइयों की संयुक्त बैठक 30 नवंबर को गुमला कचहरी स्थित हड़ताली वृक्ष के पास आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। यह बैठक सात-आठ दिसंबर को नई दिल्ली के सुरजीत भवन में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी की समीक्षा और प्रतिनिधि चयन को लेकर बुलाई गई है। इसके साथ ही दोनों जिलों के लिए संगठनात्मक कार्यक्रमों पर भी निर्णय लिया जाएगा। बैठक में एआइपीएफ के प्रभारी विजय सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे। आयोजन की जानकारी जिला प्रभारी शंकर उरांव ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...